आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वतंत्रता दिवस पर झलक दिखी आजादी के अमृत महोत्सव की आज भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी क्रम में महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों में आजादी के अमृत महोत्सव के झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक डी पी मौर्या जी प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य एवं उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे के सम्मान में सलामी दी तत्पश्चात राष्ट्रगान से पूरा माहौल गूंज उठा राष्ट्रगान के बाद सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई मंचीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति में सरस्वती वंदना, ध्वज गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों में जोश भर दिया फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में आई लव माय इंडिया, ओ देश मेरे, लहर लहर लहराए तिरंगा, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, जहां पांव में पायल, बम बम भोले, हम सब भारतीय हैं, यह देश है वीर जवानों का, देश रंगीला रंगीला, मेरा मुल्क मेरा देश, एक तेरा नाम है साचा, वंदे मातरम, ऐसा देश है मेरा, के गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य और गायन प्रस्तुति मंच पर जब हुई उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाई व सराहना की विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए प्राणों की आहुति थी हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए एवं देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए और हमको सबसे पहले अनुशासित होना पड़ेगा क्योंकि अनुशासन से ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने एवं उप प्रधानाचार्य एसएन यादव ने बच्चों को देशभक्ति की कई बातें साझा की एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं एवं अध्यापको का हृदय से धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार