लापरवाही की भेंट चढ़ रहा बच्चों का मिड डे मील

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा विभाग को सुव्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने को लेकर सरकारें जहां निरंतर प्रयासरत हैं और नित नई नई योजनाओं को लाकर उस पर हर बजट में प्रावधान भी कर रही हैं ताकि बच्चों और उनके अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े और अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाने में संसाधन की कमी महसूस न हो तथा बच्चे भी शिक्षा प्राप्त करने में रूचि दिखाएं। परन्तु शिक्षा विभाग के कुछ अध्यापकों और अधिकारियों तथा कोटेदार की निष्क्रियता सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला खंड शिक्षा कार्यालय महराजगंज के अधीन जमालपुर कंपोजिट विद्यालय में देखने को मिल रहा है।
उक्त विद्यालय में मिड डे मील विगत तीन दिनों से बच्चों को नहीं दिया जा रहा हैं। बच्चे अपने अपने घर से टिफिन लाने को मजबूर हैं और प्रधानाध्यापक सहित विभाग के जिम्मेदार लोग व्यवस्था करने के बजाय अपनी सुनाने और पल्ला छुड़ाने में लगे नज़र आ रहे हैं। मीड़िया कर्मी ज़ब विद्यालय पहुंचे तो लंच टाइम हो चुका था और बच्चे अपने-अपने घर से लाये टिफिन से भोजन कर रहे थे। बच्चों ने विगत तीन दिनों से विद्यालय में भोजन न बनने की बात कही और मध्यान्ह भोजन के लिए घर से टिफिन लाने को मज़बूरी बताया। बच्चों की शिकायत पर ज़ब प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने खाद्यान्न न मिलने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज ने कहा कि हमारे कार्यालय के अधीन आने वाले विद्यालयों में से आठ विद्यालयों पर मिड डे मील न बनने की जानकारी मुझे दी गयी थी। जिसकी जानकारी मेरे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को मौखिक और लिखित दे दी गयी हैं परन्तु जमालपुर कंपोजिट विद्यालय इसमें है कि नहीं, मुझे याद नहीं हैं।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *