मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के सेंट जॉन स्कूल के प्रांगण में शनिवार को बाल मेले के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। बच्चों ने हाऊस वाइज ड्रेस में प्रतिभाग किया। बड़ी संख्या में अभिभावकों सहित क्षेत्र के लोगो ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टाल से बाटी-चोखा, चाउमीन, ढोकला, पानी-पूरी, इडली, ब्रेड पकौड़ा आदि की खरीदारी किया।
प्रधानाचार्य जीसन जफर ने बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भरता का पाठ सिखाने के उद्देश्य से बाल मेले का आयोजन किया गया है जिसमंे विद्यालय के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यालय परिसर में ही स्टाल के साथ खाने पीने के साथ बेचने का काम किया गया जिससे बच्चों को समाज से जोड़ना व सामाजिकता से जोड़ने व हानि लाभ, आचार-विचार सहित आदान-प्रदान करना व साजसज्जा आदि विषयों पर मेला से सीखने को मिलता है। श्री जफर ने कहा कि जिन बच्चों द्वारा कम पूंजी में ज्यादा कमाई की है तथा अच्छी क्वालिटी के सामान की बिक्री करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर सूर्यकांत यादव, राधेश्याम यादव, संगीता सिंह, ज्योति यादव, जान्हवी, मंजू, जितेंद्र, राकेश, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी