आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन कालेज का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम देख बच्चे चहक उठे। विद्यालय परिवार ने बच्चों की हौसला आफजाई कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आईएससी कक्षा 12 में समृद्धि वर्मा ने सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दृष्टि सिंह ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शुभ कुमार सिंह एवं अभय गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा में 86 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 17 छात्रों ने 98.25 से 90.25 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये। 23 छात्रों ने 89 से 80.25 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये तथा 28 छात्रों ने 79.75 से 70 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किये है। शेष सभी छात्रों ने 69 से 62 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये।
इसी प्रकार आईसीएसई कक्षा 10 में अविरल सरोज ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रेयांश यादव ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, गरिमा यादव, चन्द्र शेखर सिंह एवं प्रवीन यादव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की परीक्षा में 151 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 32 छात्र छात्राओं ने 97.40 से 90.20 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किया। 46 छात्रों ने 89.80 से 80 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया। 40 छात्रों ने 79.80 से लेकर 70 प्रतिशत, 24 छात्रों ने 69.80 से 60 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किया। शेष 9 छात्र उच्च द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्राचार्या एवं प्रबन्धक ने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार