पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भटके पिता की तलाश में परिजन दस दिन से जनपद में डेरा जमाये हुए हैं। जनपद के कोने-कोने में अपने पिता की तलाश कर रहे हैं लेकिन कुछ पता नहीं चला।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत दो सितंबर की रात सेठारी गांव के पास सड़क के किनारे गिरे हुए अधेड़ व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा देखा गया जिनको देखने से प्रतीत हो रहा था कि यह व्यक्ति जहर खुरानी का शिकार है। इन परिस्थितियों में डायल 108 एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी बिलरियागंज इलाज के लिए भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस द्वारा भेज दिया गया। उस दौरान पेपर में खबर भी चलाई गई थी। अधेड़ व्यक्ति अपना नाम पता बताने में असमर्थ था उसके पास मोबाइल, आधार कार्ड या कोई पैसे पास में नहीं थे। प्रकाशित खबर देखकर कानपुर से आए परिजनों ने बताया कि उनका नाम शमीम आलम उम्र लगभग 55 वर्ष है। शरीर पर सफारी सूट पहने हुए हैं। यह मूल रूप से बलिया जनपद के निवासी हैं मिलिट्री के सेवानिवृत कर्मचारी रहे हैं। परिजन इस समय कानपुर जनपद में रहते हैं। उनकी दिमागी स्थिति कमजोर है। वह कानपुर से भटक कर किसी गाड़ी द्वारा आजमगढ़ आ गए। 4 सितंबर तक जिला चिकित्सालय में उन्हें देखा गया। इसके बाद से उनका कहीं अता-पता नहीं है। जनपद में पहुंचे परिजनों द्वारा जनपद के कोने-कोने में तलाश की गई। किसी भी व्यक्ति द्वारा मिलने की सूचना पर परिजनों द्वारा इनाम भी घोषित किया गया है। इस मामले को लेकर थाना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। परिजनों द्वारा इस मामले में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की गई। पुलिस भी अपने हिसाब से छानबीन कर रही है। परिजनों का आमजन से आग्रह है कि ऐसा व्यक्ति कहीं भी दिखने पर उनके मोबाइल नंबर या थाना कोतवाली को सूचित किया जाए।
रिपोर्ट-बबलू राय