आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राहुल चिल्ड्रेन इंग्लिश मीडियम एकेडमी रैदोपुर में शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय की संस्थापक प्रधानाध्यापिका, शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा बच्चों द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई। बच्चों ने शहीद ए आज़म भगत सिंह के बारे में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए तथा बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण से कलेक्ट्रेट होते हुए रैदोपुर तिराहा तक जुलूस निकाला गया। भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बच्चों ने गीत प्रस्तुत किए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार