आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेकपोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में विशेष प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें आईआईडी जम्मू-कश्मीर के निदेशक शुऐब बलवान ने छात्रों को संबोधित किया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों में आत्म-जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
अपना विचार साझा करते हुए श्री बलवान ने छात्रों को आत्म-चिंतन, लक्ष्य निर्धारण और अनुशासित जीवनशैली के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आत्म-जागरूकता से ही आत्म-विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। साथ ही उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद नोमान एवं रूपल पांड्या ने श्री बलवान को उनके बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या रूना खान एवं सभी शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार