आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रक्षाबंधन के पर्व पर सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन ने पुलिस कर्मियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन की सचिव साक्षी पांडे ने अपने संगठन के सभी बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करती है। संगठन के सभी पदाधिकारी व बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बच्चों को शिक्षा से जुड़े कई आवश्यक सामग्री उन्हें भेंट की और चॉकलेट देकर उनको हर सम्भव सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी हर्ष जायसवाल, श्वेता, आशुतोष, अनन्या, रत्नेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल