खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के उदपुर ग्राम पंचायत स्थित एलपीजे कालेज में बृहस्पतिवार को आजमगढ़ महोत्सव के मद्देनजर तहसील स्तरीय विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीएम सुरेन्द नारायण तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही स्कूली बच्चों की खेलकूद एकाकी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।
कार्यक्रम में एलपीजे इंटर कालेज, कैफी आजमी गर्ल्स इंटर कालेज, जनसेवक इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, अशर्फियां इंटर कालेज, डाक्टर लोहिया इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर, मथुरा इंटर कालेज सहित दर्जन भर से अधिक स्कूलों की भागीदारी रही। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत, नृत्य गायन प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। मुरली वाला गीत सुन लोग भाव विभोर हो गए। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ लघु नाटिका पेश कर शिक्षा की अनिवार्यता पर जोर दिया। फिल्मी गुजराती मराठी पंजाबी नृत्य और लोक गीत की प्रस्तुतियों को लोगो ने खूब सराहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं खेलकूद, पेंटिंग आदि में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन कामेश्वर पाण्डेय ने किया। इस मौके अंशुमान जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, प्रबंधक एलपीजे इंटर कालेज, राजेन्द्र चौबे प्रधानाचार्य राजबहादुर यादव, परशुराम यादव, रंजना राय, राजेश पांडेय, संध्या मौर्या, अरविंद सिंह, राम मूरत यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *