पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वीएसडी इंटरनेशनल स्कूल रौनापार में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी में उतारकर अपनी भविष्य की सोच को रखा। बच्चों की प्रस्तुति देखकर निर्णायक व अभिभावकों ने बच्चों की पीठ थपथपाई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्कूल चेयरमैन और मैनेजर ओमप्रकाश वर्मा, निर्देशक अमित वर्मा, प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, एकेडमिक हेड रजनीश गोंड, प्राचार्य डॉ.एबी सिंह, ट्रस्टी सुशील वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। बाद में बच्चों के द्वारा लगाए गए मॉडल स्टॉप पर निरीक्षण कर उनसे कई सवाल-जवाब किए। बच्चों ने अपनी चपलता दिखाते हुए मॉडल के बारे में विस्तार से बताकर सभी को संतुष्ट किया।
प्रदर्शनी में क्लीन इंडिया, स्मार्ट सीटी, पर्यावरण, प्रदूषण, ज्वाला मूखी विस्फोट, प्राचीन जन-जाति जीवन, वाटर हार्वेस्टिंग, यूपी दर्शन, जल चक्र, पर्यावरण संरक्षण व सौर उर्जा, पवन चक्की आदि मॉडल की प्रस्तुति की। बेस्ट मॉडल सहित अन्य प्रतिभागियों को चयनित किया गया। इस दौरान राजेंद्र राम, डिसिप्लिन इंचार्ज अशोक जायसवाल, बृजेश यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-बबलू राय