रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षोन्यन के तहत विज्ञान के प्रति छात्रो मे जागरूकता और रुझान के लिए राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता व्लाक संसाधन केन्द्र पर हुई। प्रतियोगिता मे सफल छात्रो को शुक्रवार को सम्मानित किया गया।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित प्रतियोगिता मे ब्लाक के कंपोजिट और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों मे प्रति विद्यालय 6 छात्रो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद के छात्र अंतरिक्ष मौर्य ने प्राप्त किया। शुक्रवार को विद्यालय मे सफल दोनो छात्रो को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक श्यामबिहारी सिह यादव ने कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धा से छात्रो मे विज्ञान के प्रति और रुझान बढेगा।आज नया दौर टेक्नोलॉजी का है ऐसे मे छात्र भी इस रेस मे अभी से शामिल हो जिससे आने वाला कल बेहतर बने। इस दौरान शिवानी यादव. रामाश्रय. सुनीता अमरजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा