राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मदर बयूला क्रिश्चियन स्कूल में राखी त्यौहार के अवसर पर राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीन से कक्षा 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने रंग बिरंगी आकर्षक राखियां बनाई। निर्णायक के रूप में शालिनी श्रीवास्तव, रुचि सिंह, आंचल, द्वारा बच्चों की प्रतिभा के अनुसार अंक दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र पेंसिल मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा का विकास होता है। साथ ही आपसी भाईचारा बढ़ता है। इसलिए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करना चाहिए। बच्चों को भी चाहिए कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लंे। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे की प्रतिभा देखकर हम लोग बस यही कामना करते हैं कि यह आगे चलकर विद्यालय जनपद का ही नहीं बल्कि हमारे देश का भी नाम रोशन करें। यही मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *