आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के एलवल मुहल्ला स्थित सेंट जेवियर हाई स्कूल में ईद के उपलक्ष में पोस्टर सुसज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल के रूप में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक प्रशांत चंद्रा व विद्यालय प्रधानाध्यापक नीलेश श्रीवास्तव सहित विद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल रहा।
पोस्टर सुसज्जित प्रतियोगिता में रेड, ब्लू, येलो, ग्रीन हाउस टीम के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने ईद संबंधित भाईचारे का आकर्षक पोस्टर लगाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक पोस्टर सज्जा तैयार किया था जिससे निर्णायक मंडल को प्रथम द्वितीय तृतीय टीम को चयन करने में कठिनाइयां हो रही थी। प्रशांत चंद्रा ने बच्चों कहा कि हमें शिक्षा के साथ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच देकर विकास करना है चाहे वह खेल प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता या फिर शिक्षा क्षेत्र में हो। इसमें हम आप लोगों को भाग लेने के लिए चयनित करते हैं ताकि आपका संपूर्ण विकास हो सके। नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों की बुद्धि विवेक क्षमता को दर्शाती हैं और आने वाले परिणाम से हमें असहज नहीं होना है। यह संकल्प लेना है कि आने वाले किसी भी प्रतियोगिता में हम अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल प्रतियोगिता का क्षेत्र हो। अंत में निर्णायक मंडल ने अच्छी प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों के टीम को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार