एनुअल स्पोर्ट्स मीट में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सरायमीर में 26 और 27 दिसंबर को एनुअल स्पोटर््स मीट ‘चैंप्स फेस्ट’ का आयोजन धूमधाम से किया गया। उद्घाटन सुपरीटेंडेंट ऑफ जेवियर ग्रुप संदीप सिंह, विद्यालय के प्रिंसिपल विजय कुमार जायसवाल और मैनेजर अमित कुमार झा ने सम्मिलित रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
स्कूल के हेड बॉय अविरल यादव और हेड गर्ल आराध्या जायसवाल के नेतृत्व में मशाल जलाकर चैंप्स फेस्ट का आगाज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर रंगारंग कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया। बच्चों ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, स्प्रिंट रेस, रिंग रेस, बलून रिले रेस, पोटैटो रेस, सैक रेस, स्पून रेस, स्किपिंग रेस, फ्रॉग रेस, टग वार, रस्साकसी इत्यादि प्रतिस्पर्धा में अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल जुपिटर संकल्प श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज शिवाकांत गुप्ता, मीनाक्षी सिंह, किरण यादव, जान्हवी साहू, उषा मौर्य, ज्योति राय, प्रीति राय, सोमैया शकील, पासंग लामू शेरपा राखी सोधानी, सुषमा यादव, मोहम्मद ज़ैद, गौरव आनंद, चंद्र भूषण, विशाल पांडेय, संजीव यादव, सुरेश यादव, आमीस, अमित प्रजापति, सत्या राय आदि उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार जायसवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *