लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाल दिवस के अवसर पर अंबिका सेवा संस्थान द्वारा मोहम्मदपुर विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 5 के छात्रों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय सहित कुल 11 पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय गंभीरपुर, रामपुर रजमो, बिंद्रा बाजार, गौरी, शिवराजपुर, रसूलपुर, खराहटी, मंगरवा, मखदुमपुर, दयालपुर सहित ब्लॉक के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
संस्था के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इस वर्ष कला प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का संचालन संस्था के सदस्य पवन, थाना, लकी श्रीवास्तव, देवेश उपाध्याय, प्रिंस कुमार, रवि चौहान, शिवम, मुकेश ठठेरा, संतोष मद्धेशिया और प्रमोद सोनी की देखरेख में किया गया।
इसके तहत परिषदीय विद्यालयों की कक्षा 5 के बच्चों को विद्यालय परिसर में ही गुलाब या कमल का फूल, या फिर आम, अमरूद, सेब जैसे किसी एक फल का चित्र बनाना था। बच्चों द्वारा बनाई गई ड्राइंग को निर्धारित माध्यम से बिंद्रा बाजार तक भेजा गया। विजेता बच्चों को पुरस्कार, सम्मान पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद