फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शुक्रवार को चिल्ड्रन डे बड़े ही उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा तथा मनराजी देवी स्मारक इंटर कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग फरिहा में भी चिल्ड्रन डे को विशेष रूप से मनाया गया। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शिक्षकों ने उन्हें बाल दिवस का महत्व बताते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी।
इसी क्रम में शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं कविताएं मुख्य आकर्षण रहीं। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों और पोस्टरों से सजाया गया था। प्रबंधक शेख मसूद अहमद ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसी क्रम में मनराजी देवी स्मारक इंटर कॉलेज, रेलवे क्रॉसिंग फरिहा में बच्चों के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और मिठाइयां बांटकर बाल दिवस का आनंद साझा किया। बच्चों ने चिल्ड्रन डे की थीम पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सभी ने सराहना की।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव