मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के सरदार गंज कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार को भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित सात छात्र, छात्राओं को सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया गया। परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को इंटर मीडिएट की पढ़ाई हेतु एक हजार रुपया प्रति माह छात्रवृत्ति के रूप में सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं और कल जब यही युवा होंगे तो राष्ट्र को आगे ले जाने और विश्व गुरु बनाने में इनकी महती भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता। क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले इन सात छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने में हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। भारत सरकार द्वारा बच्चों को बेहतर प्लेट फार्म देंने के लिए मध्यान्ह भोजन के साथ ही पठन पाठन सामग्री, डेªस और छात्रवृत्ति दी जा रही है। राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित बच्चों में स्नेहा भारती, अंतिमा यादव, मु.इब्राहिम, प्रभाकर सरोज, प्रिंस यादव, नवनीत मौर्य, अंशिका को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक देवेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक चंन्द्रिका प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रामबृक्ष यादव, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी