माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला शिक्षा क्षेत्र के पाकड़पुर स्थित केआरडी विद्यालय का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। छात्र छात्राओं द्वारा गीत, नाटक, डांस आदि की प्रस्तुति देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये। तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा लालगंज के जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह और वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डा.रामनारायण यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने धूप दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। जसमें बच्चों द्वारा तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है मां, माई जैसन केहू ना जग में आदि गीत प्रस्तुत किया गया। नाटकों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज हत्या, प्यारा हिंदुस्तान आदि की जीवंत प्रस्तुति देख लोग दातों तले उंगली दबा लिए। इसी तरह मैया यशोदा तू मेरा कन्हैया, ऐ मेरे वतन के लोगों, तिरंगा जिंदाबाद आदि गीतों पर डांस छात्राओं द्वारा किया गया। बच्चो के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख पंडाल में उपस्थित लोग करतल ध्वनि के साथ सराहते रहे। इस मौके पर नगर पंचायत माहुल चेयरमैन बदरे आलम, समसाबाद क्षेत्र के महा प्रधान पारस नाथ यादव, चंद्र धारी सुमन,,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,,वेद प्रकाश सिंह, बाकेलाल सिंह आदि मौजूद रहे। अमित कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रगट किया। अध्यक्षता प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव और संचालन राहुल सिंह राही ने किया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह