नहीं मिल रहा मिड डे मील, घर लौट रहे बच्चे

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के भरसानी स्थित प्राथमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से मिड डे मिल नहीं बन रहा है जिसकी वजह से विद्यालय के बच्चे घर लौट जाते हैं। हालात यह है कि कुछ बच्चे दोपहर में ही खाने के बहाने अपने घर चले जा रहे हैं और पुनः विद्यालय नहीं जाते।
इस संबंध में विद्यालय के बच्चों ने बताया कि हमें तकरीबन 10 दिनों से मिड डे मील नहीं मिल रहा है जिसके कारण हम लोग घर खाना खाने जाते हैं। वहीं इस संबंध में विद्यालय के हेडमास्टर उमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मिड डे मील का भुगतान न होने और राशन की उपलब्धता न होने की वजह से इधर खाना नहीं बन पा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि वह घर नहीं रहते हैं और हस्ताक्षर भी नहीं करते हैं जिससे भुगतान नहीं हो पाता है और इसी वजह से मिड डे मिल नहीं बन पा रहा है। वहीं इस संबंध में ग्राम प्रधान नीरज यादव ने बताया कि हेडमास्टर हस्ताक्षर के लिए हमारे पास कभी आये ही नहीं। बीते दिनों हेडमास्टर के पुत्र दो बार हस्ताक्षर करवाने आए थे हमने हस्ताक्षर करके दिया था। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर के स्कूल आने जाने का कोई समय नहीं होता है। जब उनकी मर्जी होती है तब स्कूल आते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मिड डे मील और पठन-पाठन के बारे में हेड मास्टर से पूछने पर वह मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं, रजिस्टर में बच्चों की संख्या कुछ और है और विद्यालय में बच्चों की संख्या कुछ और है जिसकी जानकारी हेड मास्टर के पास नहीं है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच एआरपी से कराई गई है, जल्द ही इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *