विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने मनवाया हुनर व कला का लोहा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में रविवार को छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तकला एवं बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कला तथा हुनर का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत मार्टिनगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने बैच लगाकर, नारियल चुनरी, रक्षा, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर किया। मुख्य अतिथि, प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव और अन्य आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए स्टाल पर लगे लजीज ब्यंजनों जैसे चाट, चाऊमीन, पानी पूरी, मंचूरियन, गुलाब जामुन, चना चाट, दहीबड़ा, इडली, भेलपुरी, सैंडविच, चटपटा भेल, स्प्रिंग रोल, टोमैटो चाट, मोमोज, मसाला पापड़, आदि का स्वाद चखा। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में स्वचालित विन्ड, टर्बाइन, स्मार्ट लाईट, रेन डिटेक्टर, रडार, कूड़े करकट को जलाकर बिजली का उत्पादन, मानव हृदय, राकेट लांचर, ग्रेनेड लांचर, बोफोर्स तोप, राम मंदिर, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज, वाटर साइकिल आदि को मुख्य अतिथि तथा प्रबन्धक एवं अन्य आगंतुको ने देखा और सराहा। छात्र अभिनव सिंह ने अपने हाथों द्वारा बनाई गई मुख्य अतिथि का फोटो मुख्य अतिथि को भेंट की। इस मौके पर गौरव सिंह, अनूप सिंह परिहार, नेहा सिंह, अभिषेक अस्थाना, अभिषेक सिंह, दीपक मौर्य, मनोज कुमार, बिन्द्रेश यादव, ध्रुव सिंह, बृजेश सिंह, संतोष कुमार यादव, डा.राजेश रंजन यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *