विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने मनवाया लोहा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राहुल चिल्ड्रेन इंग्लिश मीडियम एकेडमी रैदोपुर में रविवार को बाल मेला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन व विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषयों पर माडल चार्ट तथा चित्र आदि बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि मंडल में प्रधानाचार्य चंडेश्वर इंटर कालेज, अनिल चतुर्वेदी, हवलदार यादव जिलाध्यक्ष सपा, डॉ. नाथशरण लाल श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य डीएवी पीजी कालेज, शिक्षक नेता ध्रुवमित्र शास्त्री, धर्मशंकर राय प्रवक्ता गांधी इंटर कालेज, शिक्षक नेता सुरेंद्र नाथ राय, प्रभाकर राय, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एकेडमी के प्रबंधक कन्हैया लाल व संस्थापक डॉ. रवींद्र नाथ राय ने संयुक्त रूप से अतिथि मंडल के सभी सदस्यों और अभिभावकों का स्वागत किया। बालमेला में बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजन बनाए तथा अनेक प्रकार के सामनों का क्रय विक्रय किया। विज्ञान प्रदर्शनी में स्वचालित पवन चक्की, ज्वालामुखी, पुरानी किस्म की तोप, रेन डिटेक्टर, मानव हृदय, ताज महल, टाइटैनिक, चंद्रयान, राम मंदिर, आदि को अभिभावकों ने बहुत सराहा। नवांकुर साहित्य सृजन गैलेरी में बच्चों ने मीरा, सूरदास, तुलसीदास, के गणवेश में उनकी रचनाओं को सस्वर सुना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में एकेडमी की संस्थापक प्रधानाध्यापिका मीनू राय ने सभी अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा छात्र, छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *