लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कम्पोजिट विद्यालय मरहती, ब्लॉक लालगंज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश प्रसाद वर्तमान प्रधान मरहती तथा विशिष्ट अतिथि महेंद्र यादव पूर्व प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक रामजन्म यादव ने किया। सम्मानित बच्चों में विशाल, नैतिक, शौर्य, आकांक्षा, सुशांत, अरमान, अनन्या, लवली, अदिति, अंजलि, उजाला, खुशी, चांदनी, सृष्टि आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। वक्ताओं ने बच्चों को निरंतर मेहनत व शिक्षा के प्रति समर्पण का संदेश दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गिरजा शंकर प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक इंद्रेश यादव, धीरेंद्र यादव, रीना देवी, अशोक कुमार, पूनम देवी, प्रभा यादव आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद