राहुल सांस्कृत्यायन जन इंटर कॉलेज के बच्चों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के लछिरामपुर स्थित विद्यालय राहुल सांस्कृत्यायन जन इंटर कॉलेज के सीबीएसई बोर्ड के बच्चों तथा शिक्षकों ने बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया। इस मौके पर बच्चों ने राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केन्द्र (आरबीसीसी) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मुलाकात का वह क्षण बच्चों के लिए अपनी जिंदगी का सबसे अविस्मरणीय समय था।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा कि मैं हमेशा कहती हूं कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। इनके भविष्य को सुरक्षित रखना, सवांरना और सही दिशा देना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के पास तकनीकी और ढेर सारी जानकारी का ज्ञान है। वे देश और विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा दें। राष्ट्रपति से मुलाक़ात करने वाले ग्रुप में प्रधानाचार्य अंजनी कुमार दुबे, शिक्षिका नीलम मद्देशिया, छात्र आदित्य प्रजापति, आभाश राय, रश्मि उपाध्याय तथा स्नेहा प्रजापति शामिल रहे। विद्यालय की इस उपलब्धि पर चेयरमैन डॉ.आरबी त्रिपाठी, मैनेजर डॉ.मनीष कुमार त्रिपाठी तथा डायरेक्टर डॉ.रजनी त्रिपाठी ने पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *