अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित कैलाशी मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ग्राम- ध्यानीपुर लोहरा के मानसिक दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के अन्तर्गत प्रथम देव बाबा बहिरा देव का भ्रमण कराया गया।
मानसिक दिव्यांग बच्चों ने वहां पहुँचकर हाथ – पैर व मुह धोकर पवित्र हुए और बहिरा देव स्थान के बहुत से मंदिरों में जाकर मूर्तियों के चरण दर्शन करते हुए चरण स्पर्श किये। मन्दिर के पुजारी ने सभी मानसिक दिव्यांग बच्चों को चन्दन लगा करके प्रसाद दिये जिससे मानसिक दिव्यांग बच्चों ने अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव प्राप्त किया। बाबा बहिरा देव स्थान पर चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा में भी मानसिक दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया, अन्त में बच्चों ने वहां पर स्थित विभिन्न दुकानों से खिलौने व खाद्य सामग्री भी ख़रीदी। इस भ्रमण के दौरान प्रबन्धक सुनीता देवी, संचालक योगेन्द्र, प्रवीन कुमार, लीलावती, दिवाकर, निलेश, सुमित, विजयमणि, गंगाप्रसाद, विनीता, प्रियंका, रेनू, अंशिका, नीलम, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद