किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं हैं परिषदीय स्कूलों के बच्चे

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, क्रीड़ा प्रभारी अजय तिवारी, सह संयोजक कुलदीप नारायण सिंह, सह क्रीड़ा प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने कहा कि हमारे परिषदीय स्कूल के बच्चे किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है। इन बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं सजाने संवारने वाले शिक्षक बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर इंग्लिश मीडियम भगवानपुर, प्राथमिक विद्यालय भैरवपुर, प्राथमिक पिपरी, प्राथमिक सरदहा की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अतुल सिंह, अभिमन्यु यादव, केदार यादव, बजरंग बहादुर सिंह, प्रज्ञा राय, शिखा मौर्या, जितेंद्र राय, बंश बहादुर सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार त्रिपाठी, दिनेश चंद्र पाण्डेय, आशा सिंह, सुनीता सिंह, आयशा खान, अनिल मिश्र, दिनेश तिवारी, संजय सिंह, केके उपाध्याय, उपेंद्र दत्त शुक्ला, अवधराज सिंह, अनिल सिंह, जिला स्काउट मास्टर दिनेश सिंह, राम सिंह, रंजय श्रीवास्तव, सुनील राय, राम प्रकाश सिंह, सन्तोष राय, सुग्रीव, अंजनी मिश्र, कमलेश यादव, दिलीप द्विवेदी, सतेन्द्र उपाध्याय, रविन्द्र यादव, लाल जी यादव, विवेक सिंह, जय हिंद यादव, अशोक कुमार, धर्मेंद्र राय आदि उपस्थित थे। संचालन अरविंद सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *