संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के पैराडाइज़ कानवेंट स्कूल फत्तनपुर सरायमीर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रीना उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जिसमें रेस, कबड्डी, खो-खो, जलेबी रेस, बैडमिंटन, म्यूजिकल आदि खेल खेला गया। कक्षा 5 के बच्चों ने कक्षा 6 के बच्चों को कबड्डी में हराकर अपनी जीत हासिल किया। बैडमिंटन खेल में कक्षा आठ के बच्चों ने कक्षा सात के बच्चों को हराकर जीत हासिल की। खेल प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को व्यवस्थापक संजय उपाध्याय ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। हारे हुए बच्चों को भी कापी व पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुपम पांडेय, संदीप अस्थाना, पंकज सिंह, अभिमन यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, महमूदुल हसन, शफीकुर्रहमान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव