आजमगढ़ (सृष्टिमीडिडिया)। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में समरपुल पार्टी एवं आइसक्रीम डे का आयोजन किया गया। बढ़ती गर्मी को देखते हुए, कुछ हद तक गर्मी से निजात पाने के उद्देश्य से बच्चों के लिए विद्यालय में ही वाटरफॉल का इंतजाम किया गया था जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की एवं रेन डांस ‘आज ब्लू है पानी पानी’ जैसे गीतों पर खूब झूमे।
समरपुल के दौरान ठंडी-ठंडी आइसक्रीम, लेमन ड्रिंक एवं तरबूज का लुफ्त उठाया। विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने बताया कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर मौसम के अनुसार ऐसे एक्टिविटी आयोजित किए जाते हैं। उक्त कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है कि साल भर बच्चे तो पढ़ते ही हैं कुछ पल उन्हें मौज-मस्ती के भी दिया जाए ताकि बच्चे खुलकर इंजॉय कर सकें। इस दौरान बच्चों को प्रबंधक ने गर्मी एवं लू से बचने के उपाय बताए, जैसे कि तेज धूप से आकर तुरन्त पानी न पिए। नींबू पानी का सेवन समय-समय पर करते रहें। तेज धूप में निकलने से बचें। मौसमी फलों का सेवन ज्यादा करें जैसे तरबूज, खरबूज, खीरा आदि। इसमें पानी की मात्रा भरपूर होती है जो हमारे शरीर को ठंडक पहुंचाती है। बाहर जाते समय ऐसे परिधान पहने जो हल्की हो तथा जिससे पूरा शरीर ढका रहे। यह सारी बातें जब हम अपने रोजमर्रा के जीवन में अपनाएंगे तो काफी हद तक हम गर्मी एवं लू से बच सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप- प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, समीक्षा सिंह, एक्टिविटी इंचार्ज धीरेंद्र मोहन एवं शरद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार