आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीडी ग्लोबल स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने ध्वजारोहण समारोह के साथ किया। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों ने जयघोष के साथ राष्ट्रगान गाया। एनसीसी के बच्चों ने मार्चपास्ट के साथ तिरंगे को सलामी दी। चक दे इंडिया पर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। आजमगढ़ महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए प्रतिभागियों को विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की भावना हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। उपप्रधानाचार्या मधु पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार