आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी तिवारीपुर स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में सावन के पावन अवसर पर सावन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया सावन उत्सव की शुरुआत सर्वप्रथम शंकर पार्वती एवं गणेश जी की झांकी प्रस्तुत कर की गयी।
विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र नाथ यादव एवं कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य ने आरती कर भव्य शुरुआत की तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मेरे बाबा गीत को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया शिव तांडव पर आधारित कक्षा 6 के छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्या ने बताया इस तरह के आयोजन से हम अपनी संस्कृति को संयोजित रखने का एक छोटा सा प्रयास कर सकते हैं सावन माह चल रहा है बच्चों ने विद्यालय द्वारा आयोजित सावन उत्सव के अंतर्गत जितने भी कार्यक्रम हुए सभी बहुत ही अच्छे थे सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतना प्यारा सा आयोजन सकुशल संपन्न कराया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार