अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ में संचालित 10 दिवसीय समर कैंप के नौवें दिन शिक्षा-क्षेत्र बिलरियागंज की शिक्षिका प्रिया सिंह राठौर ने दो-तीन बाल कविताओं से प्रारंभ करके विज्ञान के विभिन्न तथ्यों यथा ध्वनि, कंपन, बल, दाब से संबंधित विभिन्न संप्रत्ययों को गतिविधि और क्रियाकलाप के माध्यम से बहुत ही व्यवस्थित ढंग से बच्चों को समझाने का प्रयास किया। बच्चे खूब जमकर स्ट्रा से बांसुरी बनाकर बजाते दिखे। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किस प्रकार हम चैतन्य और होशियार रह कर के अपने लक्ष्य को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इस हेतु प्रेरित किया। शिक्षामित्र जीतेंद्र ने अपने हाथ के सफाई, जादू का खेल दिखा कर बच्चों का खूब मनोरंजन किया। बच्चे उनका खेल देखकर आश्चर्यचकित और मुग्ध थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जरार्र हुसैन, अनिल कुमार मिश्र, प्रिया सिंह राठौर एवं जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान