बच्चों ने किया हेड ब्वाय व हेड गर्ल का चुनाव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के विद्यार्थियों ने लोकत्रांतिक चुनाव प्रक्रिया के तहत स्कूल में हेड ब्वाय और हेड गर्ल के लिए मतदान किया। चुनाव में हेड ब्वाय व हेड गर्ल के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे। विद्यालय के कक्षा 8वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।
इस चुनाव को लेकर बच्चे सुबह से ही विद्यालय में अति उत्साहित नजर आ रहे थे तथा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अत्यधिक जोश और जुनून के साथ अपना प्रचार प्रसार करते हुए देखे गए। चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा। यह चुनाव विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनय पांडेय, उप प्राचार्य तरनी श्रीवास्तव एवं समन्वयिका अंशिका सिंह आदि की देखरेख में हुआ। मतगणना के बाद विद्यालय प्रबंध निदेशक ने कहा कि मतदाता किसी पद के चयन में अहम योगदान करता है और उसकी भूमिका अग्रणीय होती है। इसलिए मतदाताओं को अपने प्रत्येक मत का सही उपयोग करना चाहिए। शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने इस चुनाव प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मतदान प्रक्रिया में स्कूल के विद्यार्थियों ने चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बखूबी समझा। इस चुनाव का मकसद बच्चों को भारतीय चुनाव प्रणाली के बारे में जागरूक करवाना भी था कि कैसे हमारे लोकतांत्रिक देश में चुनाव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *