खेलकूद प्रतियोगिता से होता है बच्चों का विकास: जगदीश यादव

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बिकास खंड के विद्यान्तर इंटरनेशनल स्कूल पटवध कौतुक के मैदान में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक का शुभारंभ एसडीएम सगड़ी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। बच्चों की परेड व मशाल दौड़ के बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।
मुख्य अतिथि एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे जाने का अवसर मिलता है। खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है तो वहीं उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। कार्यक्रम को उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी ने भी संबोधित किया।
पीटी प्राथमिक बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय खालिसपुर प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय दोरजी द्वितीय, पीटी जूनियर वर्ग में यूपीएस जोलहा जमुआ प्रथम व यूपीएस श्रीनगर द्वितीय, कबड्डी जूनियर वर्ग में यूपीएस बिंदवल प्रथम, यूपीएस भलुवाई द्वितीय, जिमनास्टिक व योगासन में कम्पोजिट विद्यालय अशरफपुर प्रथम, पीटी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय खालिसपुर व द्वितीय स्थान पर यूपीएस जोलहा जमुआ रहा। संचालन अरविंद सिंह ने किया।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, प्रबंधक विपिन राय, एसआरजी रामबदन यादव, अरविंद सिंह, महेंद्र पुरी, करूणेश पांडेय, ज्ञानशंकर राय, इंद्रप्रताप यादव, केदार वर्मा, श्रीकांत यादव, सूर्य कुमार राय, पंकज राय, आशुतोष मिश्र, योगेंद्र यादव, घनश्याम यादव, अभिषेक यादव, अभिनेश राय, दीपक यादव, हरिश्चंद्र, वंदना राय, प्रियंका, तारा सरोज, प्रज्ञा त्रिपाठी, संजू देवी उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *