संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के पैराडाइज कॉन्वेंट स्कूल फत्तनपुर में विद्यालय के बच्चों द्वारा धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य रीना उपाध्याय व नगर पंचायत अध्यक्ष सरायमीर वसीम अहमद ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल वर्षा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय मे बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के खाने व मीठे के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें आगंतुकों व बच्चों ने खूब आनंद उठाया। वहीं बच्चों ने विद्यालय में लगे झूले का खूब आनंद उठाया।
विद्यालय प्रबंधक संजय उपाध्याय ने कहा कि आज के बच्चे कल। के भविष्य हैं। बच्चों के लिए समय-समय पर उनके विकास के लिए सब कुछ करना आवश्यक है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सरायमीर वसीम मोहम्मद, अजीत कुमार, परोनिशा, राहुल तिवारी, सीमा सिंह, अन्जू पाठक आदि उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में लकी कॉन्वेंट स्कूल खानकाह सरायमीर में बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक रमेश सिंह यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होने से बच्चों के मानसिक विकास का उत्थान होता है।
रिपोर्ट-राहुल यादव