अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के पूरब पोखरा स्थित मदरसा वसिरतुल उलूम के संस्थापक व पत्रकार रज्जाक अंसारी की प्रथम पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनाई गई। बच्चियों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
साहित्यकार राजाराम सिंह ने कहा कि रज्जाक अंसारी धर्म में पूरी आस्था रखते हुए समाज के दोनों समुदाय के बीच एक सेतु का काम करते थे। सबके सुख-दुख में जरूर पहुंचते थे। उन्होंने बच्चों के संस्कार के साथ समझौता नहीं किया। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि पत्रकारिता के साथ ही आज एक पिता के दिए हुए संस्कार की बदौलत उनकी पहचान दूर-दूर तक है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, रामप्यारे यादव, सीताराम यादव, ग्रापए जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, कृष्ण मोहन उपाध्याय, अखिलेश चौबे आदि रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद