बच्चों ने पूछे साइबर क्राइम से जुड़े सवाल, साहब ने दिए जवाब

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को सहायक पुलिस अधिक्षक/क्षेत्राधिकारी क्राइम आइपीएस शुभम अग्रवाल की अध्यक्षता में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आइपीएस ने बच्चों की जिज्ञासा को भी शांत किया।
विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि शुभम अग्रवाल को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र, जबकि विधान तिवारी ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक व अन्य ने आनलाइन मनी फ्राड, जालसाजी, हैकिंग इत्यादि अनेक प्रकार के साइबर क्राइम से बचाव से सम्बन्धित जानकारी छात्र-छात्राओं को दी, तो वहीं विद्यार्थियों ने भी सहायक पुलिस अधिक्षक से साइबर क्राइम से जुड़े अनेक विषयों पर प्रश्न पूछे, जिसका समुचित उत्तर मिला। विद्यालय प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को साइबर क्राइम से सचेत रहने की सलाह दी। समापन प्रधानाचार्य विधान तिवारी के आभार ज्ञापन से हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *