आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले मेें लाख जागरूकता के बाद भी बालश्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी पुष्टि प्रशासन की कार्रवाई के दौरान आएदिन हो रही है। इस क्रम में शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज 5 के आपरेशन बचपन अभियान के अन्तर्गत थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बिलरियागंज व रौनापार क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर सघन चेकिंग किया गया। अभियान के दौरान तीन बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया। मौके पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को उनके परिजन को बुलवाकर चेतावनी देते हुए उनकी सुपुर्दगी में दिया गया। हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य में बाल श्रम न कराएं तथा संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई। टीम की ओर से बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों पर बालश्रम न कराने से संबंधित पोस्टर चस्पा कर सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों की जानकारी दी गई।
अभियान में सहायक श्रमायुक्त पवन कुमार सोनकर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र सिंह, विशाल श्रीवास्तव, एएचटी के आरक्षी रोहित मिश्र, महिला आरक्षी अर्चना तिवारी शामिल रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल