पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के बातन गांव निवासी अभिनंदन कुमार 6 वर्ष पुत्र लक्ष्मण साहनी अपने घर के अंदर सो रहा था। इसी बीच भोर में उसके हाथ में कुछ काट लिया जिससे बालक रोने लगा, घर वाले समझे की कोई हाड़ा काट लिया होगा या बिच्छू काटा होगा। इसके बाद बालक के हाथ में दर्द होने लगा। तत्पश्चात घर वालों ने दर्द के स्थान पर रेडीमेड ठंडा तेल लगाकर शौच करने बाहर चले गए और जब शौच करके वापस आए तो देखा की बालक का हाथ फूल गया है और मुंह से झाग आ रहा है। आनन फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक घर वालों ने रौनापार थाने को सूचना नहीं दी थी। इस घटना से क्षेत्र में जहां गम का माहौल बना हुआ है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय