रोटावेटर की चपेट में आने से बालक की मौत

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में रविवार को धान की रोपाई के दौरान खेत पर पहुंचे 11 वर्षीय किशोर दीपांशु तिवारी की रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि किशोर के शरीर के कई टुकड़े हो गए।
रामपुर कला गांव निवासी मनोज तिवारी का पुत्र दीपांशु उर्फ लिटिल तिवारी 11 वर्ष खेत पर धान की रोपाई के समय पहुंचा था। इसी दौरान वह चलते ट्रैक्टर पर बैठ गया। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे रोटावेटर के नीचे गिर पड़ा। ट्रैक्टर चालक को इसका अंदाजा नहीं हुआ और वह ट्रैक्टर चलाता रहा। पल भर में लिटिल का शरीर चीखों के साथ रोटावेटर में समा गया। जिससे किशोर कटकर बिखर गया। घटना की सूचना पर खेत पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ ग्रामीणों ने अपने गमछा और कपड़ों से लिटिल के क्षत-विक्षत शरीर को ढका। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो चीख पुकार मच गई। परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *