फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली के अम्बारी शाहपुर निवासी प्रतीक 10 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार की रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रतीक बुधवार को सिंघाड़ा निकालने की लालच में गड्ढे में चला गया जहां डूबने से मौत हो गयी। गुरुवार को सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा मनोज कुमार का कहना है कि इसी वर्ष रेलवे विस्तारीकरण के दौरान रेलवे विभाग द्वारा रेलवे के किनारे गहरा गड्ढा खोद दिया गया था। जिसका गांव वालों ने विरोध किया था। गांव के किसी व्यक्ति ने गड्ढे में सिंघाड़ा डाल दिया था। अगर रेलवे विभाग द्वारा गड्ढा न खोदा गया होता तो इस ढंग की अनहोनी न होती। मृतक दो भाई और 2 बहनों में सबसे छोटा था। पिता सुरेश कुमार विदेश रहकर मजदूरी करते हैं। माता ललिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय