कार की चपेट में आने से बालक की मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के निरीक्षण भवन के पास सड़क किनारे खेल रहे 6 वर्षीय मासूम की कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।

अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण भवन के पास शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय मासूम की जान चली गई। रवि, पुत्र दीपक (उम्र लगभग 6 वर्ष), सड़क किनारे खेल रहा था, जब एक कार ने उसे कुचल दिया। यह कार ‘मजिस्ट्रेट’ लिखी बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंग्रेजी शराब की दुकान के पास बाँसफोर समाज के लोग रहते है उनके घरों के बगल में यह गाड़ी खड़ी थी। कार से कुछ लोग उतरे और शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसी वाहन में बैठकर सेवन करने लगे। इसी दौरान बच्चा वाहन के समीप ही खेल रहा था। तभी चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे रवि गाड़ी के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और गाड़ी को घेर लिया। मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार लोग फरार हो गए। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकार अजय प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
गंभीर रूप से घायल रवि को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रवि दो भाई-बहनों में बड़ा था। उसके पिता दीपक मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मासूम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां सीमा का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में बीयर और दारू भी पड़ी हुई थी और प्रशासन से आरोपी वाहन चालक और उसमें सवार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *