मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थानाक्षेत्र के बिन्दमठियां गांव में घर के सामने खेल रहा बालक विद्युत करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की ओर से लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिंदमठिया गांव में कुछ बच्चे अपने घर के सामने खेल रहे थे। विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया जर्जर तार अचानक टूटकर गिर पड़ा जिसकी चपेट में आने से छः वर्षीय बालक विजय गिरी पुत्र कैलाश गिरी झुलस कर अचेत अवस्था में हो गया। आनन फानन में परिजन गुजरपार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा लगभग दो माह पूर्व जर्जर तार से किसी भी समय घटना घटने की आशंका जताते हुए जर्जर तार बदलने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। उसके बावजूद आजतक जर्जर तार नहीं बदला गया। परिणाम स्वरूप शुक्रवार को जर्जर तार गिरने से एक बालक करंट की चपेट में आकर झुलस गया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव