अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्रों का सठियाव चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रों पर तुरंत गन्ने की तौल प्रारंभ करने के निर्देश लिपिकों को दिए।
गन्ना अधिकारी टीएन सिंह ने सठियाव चीनी मिल के अंतर्गत आने वाले गन्ना क्रय केंद्र अतरैठ, अतरौलिया, मदियापार, छितौनी आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानो की गन्ना की तौल करने एवं ट्रांसपोर्टरों को गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। केंद्र पर मौजूद किसानों से मुख्य गन्ना अधिकारी ने कहा कि समिति पर्ची प्राप्त होने के बाद ही किसान अपने गन्ने की कटाई करें। किसान साफ सुथरा जड़ पत्ती रहित ताजी गाना की आपूर्ति चीनी मिल को करें जिससे चीनी की रिकवरी अच्छी रहेगी और चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में तौल लिपिकों द्वारा सूखी एवं जड़ पत्ती सहित गन्ने की खरीदारी नहीं की जाएगी। यदि कोई बाबू ऐसा करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर राजेश गौड़, रामचंद्र वर्मा, प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद