मुख्यमंत्री का आगमन आज, तैयारियां जोरों पर

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। छठे चक्र में आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा का मतदान 25 मई को होना है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जगदीशपुर में जनसभा को संबोधित कर प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।
लोकसभा लालगंज के विधानसभा फूलपुर-पवई के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में भाजपा लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को आ रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ-बलिया मार्ग किनारे राम सुभग महाविद्यालय जगदीशपुर के बगल स्थित मैदान में टेन्ट, हेलीपैड आदि बनाया जा रहा है। इसके लिए मैदान में साफ सफाई के लिए मजदूर युद्ध स्तर पर पण्डाल हेलीपैड आदि के निर्माण में लगे रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना प्रभारी फूलपुर शशिचन्द चौधरी हमराही सिपाहियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगे रहे तो वहीं उपजिलाधिकारी निजामाबाद व क्षेत्राधिकारी फूलपुर भी समय-समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर स्थिति से अवगत हो रहे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारी भी अपनी उपस्थिति में कार्य करा रहे थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *