आरक्षी भवन का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को जनपद के नवनिर्मित आरक्षी भवन का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस को आधुनिक बनाया जा रहा है जिसके लिए नई भर्ती थाना परिसर को आधुनिक ढंग से पूरे प्रदेश में निर्माण कार्य हो रहा है। लाईव प्रसारण के लिए थाना परिसर में बड़ी सी एलईडी लगायी गयी थी। कार्यक्रम स्थल पर सात थाना के उद्घाटन के शिलापट्ट लगाये गये थे जिसका मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के साथ शिलापट्ट को आईजी आजमगढ़, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज श्रीवास्तव की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। थाना परिसर में आरक्षी भवन को फूल मालाओं से आर्कषक ढंग से सजाया गया था। इस अवसर पर एसडीएम निजामाबाद सन्त रंजन, एसपी सिटी, सीओ सदर, थाना प्रभारी निजामाबाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष निजामाबाद, राकेश पाठक, चेयरमैन निजामाबाद, अलाउद्दीन, भाजपा नेता प्रवीण सिंह, भाजपा जिला मंत्री सन्तोष गौड़, बालगोविंद यादव, बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र नाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *