लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा.विजय शंकर ने बताया कि आरोग्य स्वास्थ मेले का उद्देश्य लोगों को तमाम प्रकार की सुविधा एक ही स्थान पर प्राप्त हो सके। इस अवसर पर इलाज के साथ रोग से बचाव की जानकारी प्रदान की गई तथा बीमारियों के लक्षण से बचाव से अवगत करा कर लोगों को जागरूक किया गया। डा.विजय शंकर ने बताया कि मेले में गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया की रोकथाम बचाव और उपचार की जानकारी, कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित इलाज, फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। मरीजों की आवश्यक जांच की गई तथा उचित परामर्श के बाद दवा का वितरण किया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद