आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को चीफ इंजीनियर आजमगढ़ जोन नरेश कुमार द्वारा अंबारी बाजार में औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ऐसे 25 उपभोक्ताओं की जांच की, जिनके कनेक्शन विभाग द्वारा पहले ही काट दिए गए थे। सबस्टेशन फूलपुर के अंबारी बाजार में रविवार को डिस्कनेक्शन चेक करने हेतु चीफ इंजीनियर अंबारी बाजार पहुंचे। उन्होंने शाहगंज रोड, माहुल रोड, दीदारगंज रोड और फूलपुर रोड के दुकानदारों की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने बकाएदारों का डिस्कनेक्शन किए गए एक-एक कंज्यूमर को चेक किया। चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में बिना बिजली बिल के भुगतान के बकाएदारों का कनेक्शन न जोड़ा जाए। टीम में एक्सईएन फूलपुर केके वर्मा, अवर अभियंता फूलपुर मनीष कुमार, लाइनमैन फूलचंद, कलीम, अखिलेश, मीटर रीडर लालचंद व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल