आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) व दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु द्वितीय चरण की समय सारिणी निर्गत किया गया हैं, जिसमें विद्यालयों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने तथा विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन एवं छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन भरने आदि की कार्यवाही की जानी है।
शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा में सम्मिलित होने संबंघी कार्यवाही किये जाने की अंतिम 31 दिसम्बर है। इनके मास्टर डाटा, फीस, व सीट आदि का सत्यापन विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसी, जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से किये जाने की अंतिम तिथि आगामी 5 जनवरी निर्धारित है। पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर कक्षाओं के समस्त पिछड़ी जाति छात्र-छात्राओें द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने, प्रिंटआउट निकाल कर समस्त वांछित अभिलेखों के साथ संलग्न कर शिक्षण संस्था पर जमा करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित है। छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों की हार्डकापी को शिक्षण संस्थान द्वारा अभिलेखीय सत्यापन करते हुए पात्र छात्रों के आवेदन पत्र को अग्रसारित किये जाने तथा अपात्र छात्रों के आवेदन पत्र को निरस्त किये जाने संबंधी कार्यवाही किये जाने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित है।
शिक्षण संस्थाएं छात्रों द्वारा भरे गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को निर्धारित समयान्तर्गत अग्रसारित करें। पिछड़ी जाति के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके द्वारा अभी तक आवेदन पत्र नहीं भरा गया वह उपरोक्त निर्धारित तिथि के अन्दर शीघ्र अपना छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-सुबास लाल