निःशुल्क कैम्प में 650 मरीजों का हुआ चेकअप

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेदान्ता हॉस्पिटल, लखनऊ ने राज ललित नेत्रालय के सहयोग से डी.ए.वी. इंटर कॉलेज के सामने, रैदोपुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन सांसद दिनेश लाल यादव, ने फीता काटकर किया।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हड्डी रोग, सामान्य रोग, नेत्र रोग एवं ई.एन.टी. के लिए परामर्श और बीपी, ब्लड शुगर, ईसीजी, एसपीओर, वज़न बीएमआई जैसी जांचे निःशुल्क की गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और डॉक्टरों से परामर्श और जांच करवाई। सांसद दिनेश लाल यादव ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा, स्वास्थ्य जांच शिविर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने मेदान्ता हॉस्पिटल और राज ललित नेत्रालय की इस पहल की सराहना की।
मेदांता हॉस्पिटल से आये अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जाहिद खान ने बताया आराम तलब जीवन, कंप्यूटर पर बैठकर घंटों काम करना, खाने में जरूरी पौष्टिक तत्वों की कमी और मादक पदार्थों का सेवन आर्थराइटिस (गठिया) का मुख्य कारण है। घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का लक्ष्य घुटने के जोड़ के उन हिस्सों को पुनर्जीवित करना है जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं और घुटने के दर्द से राहत देना है जिसे अन्य उपचारों द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। मेदांता से आये डॉ. शशांक ने कहा कि तनाव और चिंता से कई तरह की बीमारियां होती है। इनमें से ही एक मधुमेह है, जो तेजी से बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए जागरूकता जरूरी है। शिविर में मेदान्ता हॉस्पिटल और राज ललित नेत्रालय के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम मौजूद थी। राज ललित नेत्रालय के डॉ राज कुमार सिंह, डॉ. जे एन सिंह, डॉ.ए. आर.सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *