पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान सभी वाहनो की चेकिंग की गयी।
निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका के चुनाव को देखते हुए सभी नगर पालिका क्षेत्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा अपनी टीम के साथ जिसमें एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट दो सिपाही एक वीडियोग्राफर द्वारा रोड पर आने जाने वाले फोर व्हीलर वाहनों की सघन जांच पड़ताल कराई जा रही है। यह जांच पड़ताल पटवध सरैया बाजार में स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा सुबह 8ः00 बजे से लेकर शाम 4ः00 बजे तक चेकिंग की जा रही है। चेकिंग ड्यूटी 3 पाली में लगी हुई है। इसके बाद दूसरी टीम लग जाएगी 3 तारीख को मुख्यमंत्री का भी कार्यक्रम है खास करके इस चेकिंग का मतलब था कि चुनाव में पार्टियां पैसे और दारू ना बांट सकें इस जांच पड़ताल को देखते हुए रोड पर आने जाने वाले फोर व्हीलर वाहनों में हड़कंप मचा हुआ था। सभी वाहनों की डिग्गी, सीट और डेक्श बोर्ड के डिग्गी की जांच पड़ताल गहनता से की जा रही थी अचानक चेकिंग को देखकर लोगों में कौतूहल बना था।
रिपोर्ट-बबलू राय