फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विद्युत उपखण्ड अंतर्गत तहसील मुख्यालय उपकेंद्र सुदनीपुर के अवर अभियंता देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत फूलपुर के बच्चूलाल गली, मौर्या गली, उचहुवा मुहल्ला आदि में ओटीएस के अंतिम चरण में घर-घर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 35 बकायादारों के खिलाफ बिद्युत विच्छेदन की कार्यवाहो की गयी। 30 उपभोक्ताओं का ओटीएस किया गया। मौके पर दो लाख तीस हजार विद्युत राजस्व की वसूली की गई। शादी विवाह के समय बिद्युत बकायादारों में अफरा तफरी मची है। वहीं उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि उच्चअधिकारियों की बीसी में इतनी सख्ती है कि मात्र सरकार द्वारा छूट का प्राविधान है बाकी किसी प्रकार के समय की उम्मीद उपभोक्ता न करें। बकाया बिल जमा करें,ं रजिस्टेªशन करा कर सम्मान पूर्वक विद्युत आपूर्ति का आनन्द लें। इस अवसर पर रमाकान्त, पंकज, राजकुमार, इम्तेयाज, सिकन्दर पाल सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय